सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट में उमड़ी भीड़
उदयपुर। उदयपुर के कोर्ट चौराहा स्थित सोजतिया ज्वेलर्स पर इन दिनों गोल्ड तथा जड़ाऊ पालकी ज्वेलरी की एग्जीबिशन चल रही है, जिसमें ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला मिल रहा है। डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि इस बार सोने के भाव में तेजी के कारण लाइटवेट गोल्ड ज्वेलरी का निर्माण किया गया है, यानी कम वजन में पूरी फैलावट के साथ हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स पर रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्ज, लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन होने से यह एग्जिबिशन ग्राहकों की पसंद बना हुआ है ।
डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया की ग्राहक एंटीक, कुंदन ,कोलकाता के साथ ही डायमंड ज्वेलरी भी खरीद रहे हैं। नेहल सोजतिया ने कहा की जड़ाऊ पोलकी ज्वेलरी में सोजतिया ज्वेलर्स पिछले कई सालों से नयना भिराम डिजाइनों का निर्माण करता आ रहा है। इन दिनो लाइट वेट में जड़ाऊ पोलकी की ज्वेलरी का नया कलेक्शन लॉन्च किया है जो ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।उन्होने बताया कि आगामी शादियों को देखते हुए पोलकी की बेहतरीन डिजाइनो को देखने का ग्राहकों को, एग्जीबिशन में मौका मिलेगा। फिक्स्ड मेकिंग चार्ज होने से ग्राहकों को बारगेनिंग में अपना समय नहीं गवाना पड़ेगा ।