https://mewarjagat.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

उदयपुर डेयरी की दुग्ध उत्पादकों के हित में पहल,कुट्टी मशीन की खरीद पर मिलेगा 15 हजार रूपये का अनुदान

उदयपुर। सरस डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में पहल करते हुए कुट्टी मशीन की खरीद पर 15 हजार रुपये के अनुदान की योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।  सरस डेयरी परिसर में गुरुवार को संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी एवं प्रबंध संचालक विपिन शर्मा की मौजूदगी मे नई कुट्टी मशीन का प्रदर्शन करते हुए दुग्ध उत्पादकों को कार्यप्रणाली की जानकारी दी। अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि दुग्ध समितियों से मांग प्राप्त कर संघ स्तर पर लगभग 300 कुट्टी मशीन की खरीद की जाएगी, इससे कुट्टी मशीन की लागत कम आयेगी। उन्होंने बताया कि दुग्ध समितियों व दुग्ध उत्पादकों को प्रति मशीन 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।प्रबंध संचालक शर्मा ने दुग्ध उत्पादकों से कुट्टी मशीन खरीद कर इस अनुदान का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को अवगत कराया कि कुट्टी मशीन से चारा कटने से चारे की बर्बादी नहीं होती है एवं चारे के डंठल भी कटने से पशुओं के खाने के लिए आसान एवं सुपाच्य हो जाता है। इससे पशुपालकों के श्रम एवं समय की काफी बचत होगी। उन्होंने पशुओं का अच्छा पोषण करने एवं अच्छी गुणवत्ता का दूध, दुग्ध संघ मे भेजने की अपील की ताकि उनको अधिक आर्थिक लाभ हो सके। प्रदर्शन कार्यक्रम में दुग्ध संघ की प्रभारी वीणा खंडेलवाल, फील्ड वर्कर एवं काफी संख्या में दुग्ध उत्पादकों ने भाग लिया।

Mewar Jagat

NEWS PAPER AND NEWS CHANNEL RAJASTHAN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Home
Top News
Desh
Local News
error: Content is protected !!